सुकमा में शहीदों की शहादत को लेकर देश भर में गुस्सा है और सलामी दी जा रही है, लेकिन इन सबके बीच छह जवान बिहार के थे. इनका शव पटना पहुंचा, तो कोई मंत्री एयरपोर्ट पर कोई मंत्री मौजूद नहीं था. वहां न सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे और न ही राजद सुप्रीमो लालू यादव. हालांकि बीजेपी के चंद नेता और रामकृपाल यादव जरूर मौजूद थे. देखिए किस तरह जवानों की शहादत को लेकर यहां पल्ला झाड़ लिया जाता है. सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के शहीद जवानों की तस्वीरें किसी को भी अंदर से हिला देंगी. अगर ग्राउंड जीरो में तैनात सीआरपीएफ जवानों के संकट को ही समझे, तो तीन स्तर पर काम हुआ ही नहीं. इसमें जिला पुलिस और पैरा मिलिट्री के बीच समन्वय की कमी, जमीनी स्तर पर खुफियागिरी की कमी और सीनियर अधिकारियों के स्तर पर निर्णय निचले स्तर पर लागू हो नहीं पाता. देखें पूरा वीडियो.....