आंतक ने कश्मीर को छलनी जरुर किया लेकिन बाढ़ की इस त्रासदी ने तो कश्मीर के आस्त्तिव पर ही सवालिया निशान लगा दिया है. वैली और लेक की खूबसूरती ने ही कश्मीर को जन्नत बनाया लेकिन अब वैली और लेक ही जिन्दगी पर भारी पड रही है.
10 tak: special program on kashmir flood