ये अयोध्या 490 साल की है. इतिहास में ऐसे मौके बहुत कम आते हैं जब कोई शहर ही घटना बन जाए. वही घटित होने लगे और वही हासिल बन जाए. अयोध्या वही शहर है. राम की अयोध्या जो 490 साल से जमीन के एक टुकड़े में अपने वजूद की लड़ाई लड़ रही है. आज हम आपको इतिहास की उस यात्रा पर ले चलेंगे जहां राम केवल आराध्य नहीं हैं, केवल अनुष्ठान नहीं हैं, मर्यादा के प्रतीक हैं.