scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: शिवराज के राज में पिटता रहा दलित किसान, पुलिस ने पार की बेरहमी की हद

10 तक: शिवराज के राज में पिटता रहा दलित किसान, पुलिस ने पार की बेरहमी की हद

10 तक के इस एपिसोड में देखें पुलिस की उस बर्बरता पर जिसमें दया और करुणा नाम की चीज नहीं है. मध्य प्रदेश की गुना की एक तस्वीर हम सबकी संवेदना को झकझोर देने के लिए काफी है जिसमें शिवराज की पुलिस एक निहत्थे दलित किसान की घेरकर पिटाई कर रही है. शिवराज सरकार कानून के राज की दुहाई दे रही है लेकिन कानून का राज यही है तो फिर राज्य का भगवान ही मालिक है.

Advertisement
Advertisement