बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर मामले में पीएम मोदी करें मध्यस्थता तो 1 घंटे में निकलेगा समाधान. बता दें कि सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद की विवादित जमीन के आसपास की गैर-विवादित जमीन उनके मालिकों को सौंप दिए जाएं. अन्य खबरों में, इस बार प्रियंका गांधी के पोस्टर कुंभ मेले में लगाए गए हैं. पोस्टर में प्रियंका को गंगा की बेटी बताया गया है. प्रियंका को गंगा पुत्री कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा - यह का अपमान है.