बहुत दिन नहीं हुए जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने काले धन का पैसा लोगों के अकाउंट में डालने के मोदी के दावे को चुनावी जुमला बताया था. अब केंद्रीय  मंत्री नरेंद्र तोमर ने मोदी के मुख्य चुनावी नारे 'अच्छे दिन आएंगे' को सोशल मीडिया की पैदाइश बताया है.