यूं तो देश के मानचित्र पर सेल्फी कहीं भी लीजिए. आपका चेहरा चमकता हुआ दिखाई देगा, लेकिन पीछे की सूखी जमीन के भीतर की कहानी हर किसी को डराएगी. देश में कुल खेती की जमीन 157 मिलियन हेक्टेयर में से 96 मिलियन हेक्टेयर जमीन वीरान है. 10 तक में देखें सेल्फी के पीछे का भारत.
10 TAK episode of 18th april 2016 on pankaja munde selfie in maharashtra during drought visit