हिंदुस्तान के शहर, जहां कंक्रीट के जंगल हैं, झोपड़पट्टियों की कतार हैं और खुले आसमान तले जिंदगी है. इन शहरों में करोड़ों की तादाद में रहते लोगों पर भूख इस कदर हावी है कि जीने का सौन्दर्यशास्त्र होता क्या है, ये कोई नहीं जानता. आंकड़ों में छलांग लगाते देश में शेयर बाजार का सेंसेक्स 30 हजार पार कर भी जिंदगी को सुकुन दे नहीं पाता और आज पहली बार जब मुबंई के शेयर बाजार में निफ्टी भी 10 हजार का अंक पार करते हुए दिखा तो भी नजर मुंबई के घाटकोपर में गिरी चार मंजिला इमारत पर ही जा टिकी.