10 तक की खास पेशकश (रिपोर्ट) में देखें कि जहां एक ओर किसान अपने फसल के वाजिब दाम न मिलने की वजह से आत्महत्या कर रहा है. वहीं बिचौलिए सरकार की नजरों से बचते हुए कैसे तगड़ा नफा कमा रहे हैं. कैसे वे अपने पैसे को दस गुना कर ले रहे हैं. कैसे सरकार पूरी तरह फेल है. एक तरफ जहां किसान को उसकी फसल (प्याज) का उचित दाम नहीं मिल रहा. वहीं सरकार विदेश से प्याज मंगवा रही है. इसके साथ ही देखें कि जहां देश का आम इंसान आज महंगाई से जूझ रहा है. वहीं देश के राजनेताओं की संपत्ति इस बीच तेजी से बढ़ी है. देखें रिपोर्ट...