पिछले तीन दिन में जो हुआ है, उससे बीजेपी के अंदर की जंग खुल चुकी है. पीएम की कुर्सी पर दावेदारी की किचकिच अब सीधे आडवाणी बनाम मोदी में बदल गई है. इस टक्कर में जीतेगा कौन, इसका जवाब तो फिलहाल बीजेपी की मुट्ठी में है. लेकिन कहा जा रहा है कि ये मुट्ठी गोवा में खुल जाएगी.