scorecardresearch
 
Advertisement

India China Clash: भारत के सामने टूटेगा चीन का गुरूर! देखें दंगल

India China Clash: भारत के सामने टूटेगा चीन का गुरूर! देखें दंगल

देश आज बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी मना रहा है. आज का पर्व ये संदेश देता है कि बुराई कितनी भी भयानक क्यों न हो, एक न एक दिन वो अच्छाई से जरूर पस्त होती है. ऐसी ही बुराई बनकर दुनिया के नक्शे पर दर्ज है एक देश जिसका नाम चीन है. चीन ने पूरी दुनिया में तबाही का वायरस बांटा, उसकी विस्तारवादी नीति के लिए वो पूरी दुनिया में कुख्यात है. मगर आज विजयदशमी के दिन भारत की ओर से चीन को सख्त संदेश दिया गया. भारत में जितने शास्त्र को मानने वाले हुए उतने ही शस्त्र को पूजने वाले भी हुए. असत्य पर सत्य की विजयगाथा लिखने वाले राजा राम हुए. बुराई के प्रतीक को भस्म करने वाले रघुनंदन. आज विजयदश्मी के पर्व पर विश्वगुरु से चीन को संदेश जा रहा है. दंगल में बड़ी बहस, आज इसी पर, देखिए दंगल, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement