बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर NCB की जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है. अभिनेत्री सारा अली खान अब से थोड़ी देर पहले मुंबई एयरपोर्ट पहुंची हैं, उनसे 26 सितंबर को NCB की पूछताछ है. लेकिन कल NCB के सामने सबसे बड़ी पेशी दीपिका पादुकोण की है. वो भी गोवा से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं और सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा है कि मैं जांच में शामिल होऊंगी. NCB ने फिलहाल 5 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की है लेकिन उसके राडार पर 50 से ज्यादा फिल्म से जुड़े लोग हैं. इसीलिए दंगल में हमारा मुद्दा है, दीपिका की पेशी, बॉलीवुड का इम्तिहान?