scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: CBI से पूछताछ जारी, क्या रिया की होगी गिरफ्तारी?

दंगल: CBI से पूछताछ जारी, क्या रिया की होगी गिरफ्तारी?

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में आज रिया चक्रवर्ती का CBI से सामना हो रहा है. CBI रिया से सुबह से ही पूछताछ कर रही है. CBI सूत्रों के मुताबिक रिया से पूछताछ में CBI दो पहलुओं को अपनी तफ्तीश में अहम मान के चल रही है, एक है क्या सुशांत की हत्या हुई और दूसरा पहलू है कि आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप. CBI ने आज रिया और उसके भाई शौविक को पूछताछ के लिए बुलाने से पहले सुशांत केस के दूसरे अहम किरदारों से लंबी पूछताछ की है. CBI सूत्र बता रहे हैं कि रिया से सुशांत से रिश्तों से लेकर ड्रग्स कनेक्शन और रुपयों के लेन-देन से जुड़े हर एक सख्त सवाल हैं. आज रिया जब सीबीआई से पूछताछ के लिए पहुंची तो उनकी खीज भी साफ दिखी है. इससे पहले रिया ने आजतक को इंटरव्यू भी दिया है, जिसमें उनकी कई बातों पर सवाल उठे हैं. इसीलिए आज हम दंगल में पूछ रहे हैं, कि सीबीआई पूछताछ जारी, आज होगी रिया की गिरफ्तारी?

Advertisement
Advertisement