रिया चक्रवर्ती से एनसीबी की पूछताछ में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की एक-एक कर नई परतें खुलती जा रही हैं. एनसीबी ने राहिल विश्राम नाम के एक ऐसे ड्रग्स पेलडर को गिरफ्तार कर लिया है जो न सिर्फ रिया का राजदार है, बल्कि उसे बॉलीवुड में ड्रग्स का बड़ा सप्लायर कहा जा रहा है. मुंबई के वर्सोवा में रेड के बाद राहिल विश्राम के पास से एनसीबी ने 3 से 4 करोड़ की कीमत की हशीश बरामद की है. रिया ड्रग कनेक्शन में एनसीबी को बड़ी कामयाबी लगातार मिल रही है. दंगल में देखिए बॉलीवुड में ड्रग्स के बिग बॉस होंगे गिरफ्तार?