राजस्थान की गहलोत सरकार भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गई है. ये मामले हैं फोन टैपिंग और राजस्थान में बीते कुछ दिनों में हुई रेप घटनाओं को लेकर. दोनों ही मामलों को लेकर बीजेपी राजस्थान की विधानसभा के अंदर और बाहर गहलोत सरकार को घेर रही है. एक ऑडियो टेप जिसमें कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के बीच बातचीत रिकॉर्ड थी, उसे लेकर काफी हंगामा हुआ था. इसे लेकर पिछले साल अगस्त में ही बीजेपी विधायक कालीचरण सर्राफ ने सरकार से सवाल पूछा था कि क्या फोन टैपिंग हुई. अब विधानसभा वेबसाइट पर डाले गए जवाब में राजस्थान सरकार ने कहा है कि टेलीफोन एक्ट के तहत हमने टेलीफोन टैप किए हैं. गौरतलब है कि जब फोन टैपिंग विवाद सामने आया था, तब मुख्यमंत्री गहलोत ने फोन टैपिंग कराने से इनकार किया था और कहा था कि अगर ये साबित हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा. अब BJP पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत के इस्तीफे के साथ-साथ CBI जांच की मांग कर रही है. हालांकि कांग्रेस की दलील है कि BJP मामले को गलत तरीके से पेश कर रही है. देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.