पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता पर और कितने दिन और काबिज रहेंगे. इस बात पर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. इमरान खान ने आज राष्ट्र को संबोधित करने का ऐलान भी किया है. एक दिन पहले इमरान ने पाकिस्तान को संबोधित करने का फैसला टाल दिया था. इसलिए आज सभी की निगाहें इमरान के संबोधन पर टिकी हुई हैं. इमरान सरकार के मंत्री और उनकी पार्टी PTI के नेता उनके इस्तीफे की अटकलों को खारिज करते आए हैं. लेकिन फौज के दबाव में इमरान इस तरह का कदम भी उठा सकते हैं. आज दंगल में बात पाकिस्तान में मची सियासी उठापटक की.