JNU के कैंपस और हॉस्टल में रविवार को हुई हिंसा से निकले सवाल हर बीतते वक्त के साथ गंभीर होते जा रहे हैं. एक ओर इस मामले में पुलिस ने अब तक नकाबपोश हमलावरों की कोई पहचान नहीं की है, तो दूसरी ओर इस हिंसा को लेकर मोदी सरकार बनाम देश के छात्र का नैरेटिव सामने रखा जा रहा है. इसीलिए आज हमने JNU के इस मामले पर दंगल में एक बड़ी डिबेट रखी है जिसमें आमने-सामने खड़े लेफ्ट समर्थित और ABVP के छात्र अपना-अपना पक्ष रखेंगे. देखें दंगल में ये बहस.