scorecardresearch
 
Advertisement

क्या क्वाड की कामयाबी से बढ़ती जा रही है चीन की चिंता? देखें दंगल

क्या क्वाड की कामयाबी से बढ़ती जा रही है चीन की चिंता? देखें दंगल

जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाली क्वाड मीटिंग में दुनिया की 4 महाशक्ति मिलने वाली हैं. क्वाड में उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से भी होगी. पीएम मोदी आज सुबह जापान पहुंच गए हैं. सबसे पहले पीएम ने कारोबारियों के साथ बैठक की और उसके बाद उन्होंने भारतवंशियों के बीच लोकल से लेकर ग्लोबल तक की बात अपने सम्बोधन में कही. वे 24 मई को क्वाड समिट में शामिल होंगे. पीएम इस दौरे में करीब 23 कार्यक्रमों में शामिल होंगे और साथ ही साथ कई बड़ी मुलाकातें भी करने वाले हैं. अंजना ओम कश्यप के साथ देखें दंगल.

PM Modi in Japan: PM Modi arrives in Japan on Monday for the Quad meet where he will meet US President Joe Biden and the Prime Minister of Australia. PM held a meeting with the industrialists and later he addressed the Indian community in Japan. He will attend the Quad Summit on 24 May. Watch Dangal with Anjana Om Kashyap.

Advertisement
Advertisement