जिस किसान आंदोलन को गैर राजनीतिक कहा गया था, जहां नेताओं से दूरी बरती जा रही थी. वो अब राजनीति की नैया में गोते खा रहा है. आज विपक्षी सांसदों का दल दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा. जो नेता गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे थे उसमें शामिल थीं अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल, एनसीपी की सुप्रिया सुले, डीएमके के कनिमोई और तिरुचि सिवा और टीएमसी के सौगत राय. दूसरी तरफ दिली में चल रहा ये आंदोलन अब पूरे विश्व में चर्चित होने लगा है. कई विदेशी हस्तियों ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया और भारत सरकार के खिलाफ भी लिखा. देखें क्या है नेताओं और विशेषज्ञों की इस बारे में राय दंगल में.