भारत ने सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए विदेश भेजा. इस कदम पर विपक्षी दलों में मतभेद दिखे; कुछ सांसदों ने इसे सफल बताया, वहीं कांग्रेस पार्टी ने इसे असफल करार दिया. एक सदस्य के अनुसार, 'जब विदेश की धरती पर जाते हैं तो हम देश को रिप्रेसेंट करते हैं.' देखें 'दंगल'.