दिल्ली की हिंसा तो अब पूरी तरह थम चुकी है लेकिन राजनीति तेज हो गई है. आज संसद का सत्र शुरू हुआ तो गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से लोकसभा में कामकाज नहीं के बराबर हुआ. इसीलिए आज दंगल में हमारी बहस का मुद्दा है दंगा बंद, पॉलिटिक्स चालू. आज हम सवाल करेंगे कि क्या अमित शाह का इस्तीफा मांगना सही है ? हम सवाल करेंगे कि क्या कांग्रेस के नेताओं खासकर सोनिया गांधी पर भड़काने का आरोप लगाकर बीजेपी अपनी जिम्मेदारी से बच सकेगी? हम सवाल ये भी करेंगे कि क्या दिल्ली की हिंसा पूर्व नियोजित थी जैसा आरोप लग रहा है. देखें दंगल में जोरदार बहस.