scorecardresearch
 
Advertisement

रामलीला मैदान में क‍िसके स‍िर होगा दि‍ल्ली के सीएम का ताज, साहिल जोशी के साथ देखें दंगल

रामलीला मैदान में क‍िसके स‍िर होगा दि‍ल्ली के सीएम का ताज, साहिल जोशी के साथ देखें दंगल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के 11 दिन बाद आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा. ओमप्रकाश धनकड़ और रविशंकर प्रसाद केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में शामिल होंगे. रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता समेत कई नामों पर चर्चा है. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. विपक्ष ने सीएम चयन में देरी पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी का दावा है कि विधायक ही सीएम का चुनाव करेंगे. दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. मुख्यमंत्री पद के लिए कई नामों की चर्चा है लेकिन अभी तक किसी का नाम तय नहीं हुआ है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कह रहे हैं कि सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ही पता है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा और कल दोपहर 12:35 बजे रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा.

Advertisement
Advertisement