लगातार 21 दिन से तेल के दाम में इजाफा हो रहा है. इन 21 दिनों में पेट्रोल 9.12 रुपये और डीजल 11 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. तेल के बढ़ते कीमत से आम आदमी बेहाल है. कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने सरकार को घेर लिया है. सड़क पर विरोध प्रदर्शन और रोलबैक की मांग की जा रही है. एक तो कोरोना की मार ऊपर से धंधा मंदा है. अनलॉक 1 होने के बावजूद बाजारों से रौनक गायब है. अब रही सही कसर तेल की वसूली ने पुरी कर दी. दंगल में देखिए कच्चे तेल की कीमत कम है तो फिर आम लोगों को इसका फायदा क्यों नहीं मिल रहा है.