पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव से उनके परिजनों को मिलाने के लिए कई महीनों तक ड्रामा करने के बाद पाकिस्तान ने आखिरकार जाधव के परिवार को उनसे मिलाया भी तो भी तमाशे से ज़्यादा कुछ नहीं किया. शीशे की एक दीवार के आर-पार जाधव को उनके परिवार ने देखा और इंटरकॉम पर बात की. 22 महीने बाद 30 मिनट की इस मुलाकात के दौरान कुलभूषण जाधव अपनी मां और पत्नी को देख ही पाए, छू तक नहीं सके, गले लगाना तो दूर की बात है.