scorecardresearch
 
Advertisement

देश में कोरोना की रफ्तार तेज, क्या शर्तों के साथ खुलेगा लॉकडाउन?

देश में कोरोना की रफ्तार तेज, क्या शर्तों के साथ खुलेगा लॉकडाउन?

दंगल में आज का मुद्दा है कि क्या शर्तों के साथ खुलेगा लॉकडाउन? ये सवाल आज इसलिए पूछना पड़ रहा है क्योंकि फिक्की ने ऐसी सिफारिशें की हैं. फिक्की के मुताबिक कोरोना मुक्त जिलों से लॉकडाउन खोला जा सकता है. हालांकि सरकार क्या फैसला करेगी ये कल साफ हो सकता है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के सीएम से बात करेंगे. आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने कम्युनिटी ट्रांसमिशन से इनकार किया है. गौरतलब है कि ICMR की एक रिपोर्ट ऐसा संकेत दे रही थी लेकिन मंत्रालय ने इससे इनकार किया है. उधर MEA के सेक्रेट्री वेस्ट विकास स्वरूप का एक बयान अहम है जिसमें उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ना होता तो 15 अप्रैल तक 8 लाख से अधिक केस होते. देखें आज के दंगल में जोरदार बहस.

Advertisement
Advertisement