आज का दंगल रमजान पर सीजफायर को लेकर पीडीपी और बीजेपी के मचे घमासान पर है. जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने दावा किया है कि बुधवार को जो सर्वदलीय बैठक हुई उसमें सीजफायर के प्रस्ताव को लेकर कोई सहमति नहीं बनी थी. बीजेपी के मुताबिक निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने सीजफायर की मांग की लेकिन उसे लेकर बैठक में कोई चर्चा ही नहीं हुई. हालांकि कल जब महबूबा मुफ्ती ने इस प्रस्ताव पर मीडिया को जानकारी दी थी तब उप-मुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता उनके बगल खड़े थे. बीजेपी ने आज साफ किया है कि सीजफायर के प्रस्ताव से वो सहमत नहीं है.ष