आज का दंगल चुनाव आयोग के SIR को लेकर चल रही राजनीति पर है. इसी राजनीति में अब विरोध के सुर बंगाल से तमिलनाडु तक ऊंचे होते जा रहे हैं. विरोध के कारण तमाम गिनाये जा रहे हैं लेकिन अब एक साथ कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, लेफ्ट सबने ये आवाज उठाना शुरू कर दिया है कि SIR के कारण चुनाव आयोग के कर्मचारियों से लेकर आमलोगों की मानसिक प्रताड़ना हो रही है और लोग खुदकुशी कर रहे हैं.