scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: चीन से आर-पार की लड़ाई या आर्थिक मोर्चे पर करनी होगी खिंचाई?

दंगल: चीन से आर-पार की लड़ाई या आर्थिक मोर्चे पर करनी होगी खिंचाई?

15 जून को गलवान में हुई झड़प में कोई भारतीय सैनिक लापता नहीं है. भारतीय सेना ने एक विदेशी अखबार की रिपोर्ट्स का खंडन किया है. इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये भी साफ किया है कि गलवान के झड़प में शामिल रहे भारतीय सैनिक निहत्थे नहीं थे. विदेश मंत्री के मुताबिक वो संधियों से बंधे हुए थे. विदेश मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जवाब देते हुए ये बातें कही हैं. आपको बता दें कि चीन के धोखे पर देश में बड़ा गुस्सा है. विपक्ष सरकार पर हमलावर हो रहा है. वैसे तो सरकार के तेवर भी चीन पर कड़े हो गए हैं, लेकिन विपक्ष के हमलों के बीच सवाल पूछा जा रहा है कि चीन को सबक कैसे सिखाएंगे? क्या उसका आर्थिक बहिष्कार एक विकल्प हो सकता है? आर्थिक बहिष्कार अगर एक विकल्प भी हो तो क्या इससे चीन सुधर जाएगा? क्या आर-पार ही अब रास्ता है? आखिर चीन का इलाज क्या है? देखिए दंगल.

Advertisement
Advertisement