scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: 'हिन्दुस्तान की खाएंगे, हिन्दुस्तान को डराएंगे!'

दंगल: 'हिन्दुस्तान की खाएंगे, हिन्दुस्तान को डराएंगे!'

गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भले ही बीजेपी को बधाई दे दी हो, लेकिन उनकी सहयोगी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला को मोदी की जीत रास नहीं आई है. फारूख अब्दुल्ला मोदी की आलोचना करते करते देश धमकाने पर उतर आए हैं. फारूख अब्दुल्ला का कहना है कि ऐसे ही धर्म, जाति और संमप्रदाय के नाम पर बांट कर देश में चुनाव जीते जाते रहे तो भारत का अंत नज़दीक है. ये देखने की बात है कि कांग्रेस का अपने सहयोगी अब्दुल्ला के इस बयान पर क्या कहना है. लोकतंत्र में हार जीत एक सामान्य प्रक्रिया है. और देश में आए दिन कोई न कोई चुनाव होता ही है. हर साल कुछ राज्य चुनाव में जाते हैं. कोई न कोई पार्टी हारती ही है. क्या इसका मतलब ये है कि देश के टूटने की भविष्वाणियां करनी शुरू कर दी जाएं. सत्ता से बाहर होने के बाद फारूख अब्दुल्ला अपने कई बयानों के लिए सवालों में रहे हैं.

Advertisement
Advertisement