पूरी दुनिया में इस समय तक कोरोना से ढाई लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 36 लाख के आसपास लोग कोरोना की वजह से बीमार हैं और दुनिया भर के मुल्कों में इस समय चिंता इस बात को लेकर चल रही है कि लॉकडाउन से बाहर कैसे निकला जाए, लोगों की जान और अर्थव्यवस्था दोनों को कैसे बचाया जाए. लेकिन ऐसे में भी एक देश है, जहां अपने लोगों की जान बचाने की बजाए, आतंक फैलाने पर ही पूरा ध्यान है. और वो मुल्क है पाकिस्तान. जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिन में दो आतंकी हमले हो चुके हैं. पहले दिन सुरक्षाबलों के पांच और दूसरे दिन तीन जवान शहीद हो चुके हैं. देर रात तक एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी हो रही है. ये तब है जब पाकिस्तान खुद कोरोना से पीड़ित है. पाकिस्तान में 21000 से ज्यादा कोरोना मरीज हैं, और जब मरीज पांच हज़ार के पार तक नहीं हुए थे, तभी वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कह दिया था कि इससे आगे कोरोना के मामले बढ़े तो अस्पतालों के बस के बाहर की बात हो जाएगी.