21 दिनों के लॉकआउट का आज पहला दिन है. आज दंगल में हमारे साथ देश के तीन राज्यों के मंत्री जुड़े और बताया इस लॉकआउट पीरियड में लोगों को दिक्कत न होने के लिए कैसे इंतजाम किए जा रहे हैं. वैसे लॉकआउट के आज पहले दिन तमाम लोग घरों के भीतर रहे, लेकिन राशन दुकानों, सब्जी और फल की दुकानों पर वैसे तो तमाम लोग घर में रहकर सुरक्षित रहने की हिदायत का पालन कर रहे हैं. देखें वीडियो.