scorecardresearch
 
Advertisement

गहलोत का निशाना, पायलट चित? देखें दंगल में जोरदार बहस

गहलोत का निशाना, पायलट चित? देखें दंगल में जोरदार बहस

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट से सियासी बाजी जीतते नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने आवास पर समर्थक विधायकों का शक्ति प्रदर्शन किया और बहुमत से अधिक नंबरों में विधायकों की परेड मीडिया के सामने करा दी है. हालांकि सचिन पायलट की ओर से अभी कोई संकेत सामने नहीं आया है. वैसे कांग्रेस ने साफ कहा है कि सचिन पायलट के लिए अभी पार्टी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. वैसे कांग्रेस ने समर्थक विधायकों को रिजॉर्ट या होटल में भेजा है ताकि उनके विधायकों में कोई सेंध ना लगे. 2018 में जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी, तभी से वहां गहलोत खेमा और पायलट खेमा था. दोनों खेमों की खटपट खुलकर आती रही है, लेकिन इस बार गहलोत का खेल, पायलट पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. इसीलिए आज दंगल में हमारा विषय है, मान न मान, गहलोत पहलवान! देखें बहस

Advertisement
Advertisement