कश्मीर को विशेष बनाने वाली धारा 370 पर केंद्र सरकार का रुख सख्त हो रहा है. संसद में अमित शाह ने जिस तरह से धारा 370 पर बार-बार जोर दिया कि ये धारा संविधान में अस्थायी धारा के तौर पर दर्ज है, उससे एक बार फिर ये सवाल उठने शुरु हो गए हैं कि क्या अमित शाह के मिशन कश्मीर में धारा 370 को खत्म करना प्रमुख है. आज दंगल में इसी मुद्दे पर बहस करेंगे कि क्या धारा 370 को खत्म करने से कश्मीर की समस्या सुलझेगी. देखें वीडियो.