21 दिनों के लॉकडाउन पीरियड में अब सिर्फ 1 हफ्ता बचा है. लेकिन भारत में हर बीतते दिन के साथ कोरोना की महामारी गंभीर होती जा रही है. सवाल है कि लॉकडाउन के इस पीरियड में कोरोना के खिलाफ भारत की जंग किस ओर जा रही है? क्या लॉकडाउन की लक्ष्मण रेखा बनाए रखने की नौबत भी आ सकती है? कोरोना के इस संग्राम में दिल्ली की तैयारी को बताने के लिए हमारे साथ बेहद खास मेहमान जुड़े. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हमारे साथ आज दंगल का हिस्सा बन रहे. उन्होंने बताया कोरोना के खिलाफ दिल्ली कितना तैयार है. साथ ही हम सवाल करेंगे के कोरोना इस संकट काल के दौरान दिल्ली और केंद्र के बीच क्यों दंगल जारी है?