scorecardresearch
 
Advertisement

OTT के लिए बने Censor Board, Tandav पर अभी कितना तांडव? देखें दंगल

OTT के लिए बने Censor Board, Tandav पर अभी कितना तांडव? देखें दंगल

वेब सीरीज तांडव का कानूनी संकट बढ़ता जा रहा है. आज मुंबई के घाटकोपर में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, इससे पहले आज ही यूपी पुलिस की टीम तांडव पर दर्ज एफआईआर को लेकर मुंबई पहुंची है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहे तांडव में हिंदू धर्म की भावनाएं भड़काने का आरोप है, जिसे लेकर हिंदूवादी संगठनों और साधु संतों के साथ-साथ राजू श्रीवास्तव जैसे कलाकारों ने भी कड़ा विरोध जताया है. उधर वेबसीरीज निर्माताओं ने माफी मांगते हुए विवादित सीन हटाने का वादा किया है. लेकिन क्या सवाल है कि तांडव के निर्माताओं की माफी ही काफी है? क्या जानबूझकर कंट्रोवर्सी खड़ी की गई? क्या अब OTT प्लेटफॉर्म के लिए भी फिल्मों की तरह सेंसर बोर्ड बनना चाहिए? गौरतलब है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने केंद्र से कानून लाने की मांग की है. सवाल ये कि तांडव पर अभी कितना तांडव? देखें दंगल रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement