आज दिन भर अमृतसर से दिल्ली तक विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी रहा है. गणतंत्र दिवस के दिन ही अमृतसर में बाबासाहेब की प्रतिमा पर हमला हुआ, उसे तोड़ने की कोशिश हुई, वहां रखी संविधान की प्रतिमूर्ति जलाने की कोशिश हुई. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. सीएम भगवंत मान खुद साजिश की आशंका जता रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. लेकिन इस मामले से क्या दिल्ली में AAP घिर गई है? देखें दंगल.