बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी कदम रख चुकीं नरगिस फाखरी ने कहा है कि उनके लिए हॉलीवुड में डेब्यू करने से ज्यादा मुश्किल बॉलीवुड में शुरुआत करना था. गौरतलब है कि फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली फाखरी की हाल ही में हॉलीवुड फिल्म 'स्पाई' रिलीज हुई है.
Actress Nargis Fakhri, who has now worked both in Bollywood and Hollywood says that it was more difficult to debut in Bollywood than in Hollywood.