एक्ट्रेस नरगिस फाखरी लगभग एक साल बाद फिर से बॉलीवुड में अपनी आने वाली फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
नरगिस जल्द फिल्म 'हेरा फेरी 3' में नजर आएंगी. खास बात यह है कि इस फिल्म में नरगिस जॉन अब्राहम के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. इससे पहले नरगिस जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'मद्रास कैफे' में एक जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आईं थीं. फिल्म 'हेरा फेरी 3' में एक्टर अभिषेक बच्चन भी लीड रोल में नजर आएंगे. लेकिन अभिषेक बच्चन के साथ कौन सी एक्ट्रेस इस फिल्म में नजर आएंगी यह अभी तय नहीं हो पाया है.