चाल चक्र में आज आपको बताएंगे शनि अमावस्या का क्या महत्व है?. अमावस्या तिथि विशेष प्रभाव की तिथि मानी जाती है. इस दिन स्नान , दान और पूजा उपासना का विशेष महत्व होता है. अगर यह अमावस्या शनिवार को पड़ जाती है तो यह और भी फलदायी हो जाती है. शनि अमावस्या पर विशेष प्रयोगों से शनि की कृपा आसानी से मिल सकती है. ख़ास तौर से रोजगार और नौकरी की समस्याएं आसानी से दूर हो सकती हैं. इस बार शनि अमावस्या 17 मार्च को है.