scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: सावन की शिवरात्रि पर रात्रि को क्या करें शिवजी को अर्पित?

चाल चक्र: सावन की शिवरात्रि पर रात्रि को क्या करें शिवजी को अर्पित?

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे सावन की शिवरात्रि पर शिवजी को क्या अर्पित करना चाहिए. मेष शिव जी को बेल पत्र अर्पित करें, इससे कैरियर की और संतान की समस्याएं दूर होंगी. वृष दूध मिश्रित जल अर्पित करें, स्वास्थ्य की समस्याओं और दुर्घटनाओं से रक्षा होगी. मिथुन शिव जी को दही और जल चढाएँ .इससे सम्पन्नता और सुखद वैवाहिक जीवन का वरदान मिलेगा. कर्क इत्र या सुगंध अर्पित करें, विवाह और नौकरी की बाधाएं दूर होंगी. सिंह शिव के समक्ष घी का दीपक जलाएँ,और आरती करें. आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी और बाधाएं नहीं आएंगी. 

Advertisement
Advertisement