चाल चक्र में आज बात होगी बच्चों की समस्याओं का किस ग्रह से संबंध होता है. सामान्यतः 08 वर्ष की उम्र तक बच्चों का सम्बन्ध चंद्रमा से होता है. 12 वर्ष तक भी चंद्रमा का कुछ असर बना रहता है. 12 वर्ष के बाद मुख्य रूप से बुध का प्रभाव आरम्भ होता है. किसी भी उम्र में मंगल, बच्चे की सुरक्षा करता है. साथ ही बृहस्पति बच्चे के अंदर संस्कार भरता है. अगर आपके बच्चे का मन पढाई में न लगता हो और वह पढाई से भागता हो. बच्चे के हाथ से स्पर्श करकर शिव लिंग पर चन्दन और जल चढ़वायें. वहीं चन्दन बच्चे के मस्तक पर लगाएं. ये उपाय हर सोमवार को करवाते रहें. इस दिन बच्चे को मांस का सेवन न करायें. अगर बच्चा घर का खाना नहीं खाता, केवल फास्ट फ़ूड खाना चाहता है.