चाल चक्र में आज आपको बताएंगे किस राशि को किस राशि से मिल सकता है धोखा. मेष राशी के जातकों के लिए मिथुन,कन्या और वृष राशी के लोग बहुत अनुकूल नहीं होते. इन राशी वालों से इनको धोखा मिलने की सम्भावना होती है. आम तौर पर इनको धन के मामले में या धन के लेन देन में धोखा मिलने की सम्भावना होती है. धोखे से बचने के लिए इनको नित्य भगवान गणेश को दूब अर्पित करनी चाहिए.