चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे सावन के मंगलवार को मंगल कैसे करेंगी मां गौरी. सावन में भगवान शिव के अलावा माँ गौरी की भी विशेष कृपा मिल सकती है. इसके लिए सावन के मंगलवार को मां गौरी की उपासना की जाती है. चूंकि इस पूजा से जीवन में हर प्रकार का मंगल होता है, इसलिए इसे मंगला गौरी कहा जाता है. सावन के मंगलवार को मां गौरी की उपासना से विवाह और वैवाहिक जीवन की हर समस्या दूर की जा सकती है. विशेषकर अगर मंगल दोष समस्या दे रहा हो तो इस दिन की पूजा अत्यधिक लाभदायी होती है. सावन में संध्याकाल अगर माँ गौरी की पूजा की जाय तो विशेष लाभ होता है.
In this episode of Chaal Chakra we will talk about the significance of Maa gauri worship on tuesday of month of Savan. Also, know worship mothods of Maa gauri, shubh muhurat, date and time. Watch this video.