चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे शादी के लिए कैसी फोटो खिंचवाएं और कैसे फोटो आपकी किस्मत बदल सकती है. विवाह के लिए प्रधान ग्रह शुक्र और बृहस्पति माने जाते हैं. विवाह के लिए जब फोटो खिंचवानी हो तो स्त्री को पीले रंग के वस्त्रों में फोटो खिंचानी चाहिए. पुरुष को विवाह के लिए क्रीम या सफ़ेद रंग के वस्त्रों में फोटो खिंचानी चाहिए. विवाह के लिए फोटो देने के पूर्व एक कॉपी शुक्रवार को भगवान को अर्पित करें.