नवरात्रि के चौथे दिन देवी के कूष्मांडा स्वरूप का पूजन होता है. मां कूष्मांडा से आपको बुद्धि का वरदान मिल सकता है और इस दिन कुछ खास उपायों से आप बुध ग्रह को मजबूत कर सकते हैं. 'चाल चक्र' में राशियों की सटीक भविष्यवाणी के साथ जानें मां कूष्मांडा की उपासना विधि.