सुरंग से निकलने की घड़ी पास आ चुकी है मजदूरों के घर पुरिवार वाले उस लम्हे का इंतजार कर रहे हैं . हमारे साथ कुछ परिवार हैं- दुआ के साथ- प्रार्थना के साथ - ताकि उनके अपने सही सलामत घर लौट जाए. ये 12 दिन कैसे कटे- किस तरह वक्त उन्होंने बिताया, जानें उन परिवार वालों से.