आज ब्लैक & व्हाइट में भारत के करोड़ों श्रमिकों के स्वाभिमान के लिए देश की सबसे बड़ी मुहिम शुरू हो रही है. आपने अक्सर ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिनमें देश के सिक्योरिटी गार्ड्स, टैक्सी ड्राइवर, डिलीवरी बॉयज और दूसरे श्रमिकों का अपमान होते हुए दिखाया जाता है. किसी गार्ड ने देर से दरवाजा खोला या किसी से जरा सी गलती हो गई, या फिर किसी ने खाना कुछ मिनट देर से पहुंचाया तो उनके साथ थप्पड़ मारने से लेकर गाली-गलौज और अपमान तक कुछ भी हो सकता है. इन दिनों हमने देखा कि हमारे सभ्य समाज के पढ़े लिखे, रसूखदार और इज्जतदार लोग इन श्रमिकों का ये अपमान करते हैं. इसलिए आज से इन्हीं परिश्रमी और ईमानदार लोगों के लिए एक नई मुहिम शुरू कर रहे हैं, जिसका नाम है - मेरा स्वाभिमान, जिसमें हम गरीबों के स्वाभिमान की मांग करेंगे और अमीरों को गरीबों की इज्जत करना सिखाएंगे. सुधीर चौधरी के साथ ब्लैक & व्हाइट में देखिए स्वाभिमान मुहीम की शुरुवात, गरबा पंडालों में छेड़खानी और अन्य बड़ी खबरों का विश्लेषण.