इंदौर के राजा ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस महिला की मांग में उसने सिंदूर भरा, वही महिला पहले से उसे मारने का प्लान बनाकर आई थी. अभी तक जो जानकारियां राजा मर्डर केस में सामने आई हैं, उसने राजा की पत्नी सोनम पर शक गहरा दिया है. दो तस्वीरें आज आपको जरूर देखनी चाहिए, क्योंकि इन दो तस्वीरों ने चंद दिनों में ही देश के लोगों को जज्बात और इस मामले के हालात बदल दिए. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.