मुर्शीदाबाद में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मीडिया झूठी खबरें दिखा रहा है और वहां सिर्फ एक विवाद हुआ है. उन्होंने इमामों और मौलवियों की एक बड़ी सभा को संबोधित किया. ममता ने कहा कि हिंसा की साजिश का जवाब 2026 के बाद दिया जाएगा. उन्होंने गृह मंत्रालय की शुरुआती रिपोर्ट को भी खारिज कर दिया जिसमें बांग्लादेशी घुसपैठियों का हाथ बताया गया था.