यूपी के हाथरस में हुए हादसे के बाद एक सवाल जो लोगों के मन में है कि आखिर ये नारायण साकार हरि है कौन? जिनके सत्संग में 2.5 लाख तक लोग पहुंचे. खुद को 'बाबा भोले' बताने वाले सूरजपाल को लेकर लोगों में ऐसी अंधभक्ति है कि जिन लोगों ने इस हादसे में अपनों को खोया वह इसमें बाबा को निर्दोष बता रहे हैं. 'ब्लैक एंड व्हाइट' में देखें सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि का संपूर्ण सच.